…तो हाथों में हथियार रखना ही होगा, जम्मू-कश्मीर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

श्रीनगर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने रविवार को संघ के स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लोग समाज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे देश को सख्ती के साथ निपटना चाहिए. इसके साथ ही संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में अहिंसक, करुणावान, सुदृढ़ और लचीलेपन होने के महत्व पर भी जोर दिया.

रक्षा के लिए शक्ति का प्रयोग होना चाहिए

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जो लोग राष्ट्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनसे निपटने के लिए जो भी कारगर तरीका हो, उसे अपनाना ही होगा. भागवत ने कहा कि जिस प्रकार गरीबों की मदद करने के लिए पैसा दान दिया जाता है, उसी तरह से कमजोरों की रक्षा करने के लिए शक्ति का प्रयोग होना चाहिए.

अपने हाथों में हथियार रखना ही होगा

भागवत ने आगे कहा कि जहां पर कमजोर को क्रूर से बचाने की आवश्यकता हो, वहां पर व्यक्ति को जरूरत के मुताबिक ताकत के इस्तेमाल करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. इस दुनिया में कमजोरों लोगों को कूरों से बचाना है तो अपने हाथों में हथियार को रखना ही होगा.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को कठुआ चौक पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. संघ प्रमुख शहर के बाहरी इलाके जाखुद भी गए और वहां भारत की प्रतिमा का अनावरण किया.

यह भी पढ़ें-

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- मुस्लिम भी हमारे, संघ के लिए कोई पराया नहीं

Tags

Breaking NewsinkhabarJammu and Kashmirjammu and kashmir newsMohan BhagwatMohan Bhagwat in JammuMohan Bhagwat in Jammu and Kashmirmohan bhagwat newsMohan Bhagwat on HinduMohan Bhagwat on Society
विज्ञापन