नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच जल्द सहमति नहीं बनती है तो इंडिया गठबंधन को खतरा हो सकता है. गठबंधन में शामिल कुछ दल एक अलग गठबंधन बनाने की कोशिश कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हमें देश को बचाना है, तो फिर हमें आपसी मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जल्द ही सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है तो इससे गठबंधन के लिए खतरा पैदा हो सकता है. सीट बंटवारे को समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए. अगर सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनती है तो यह भी संभव है कि कुछ दल अपना अलग गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आ जाएं और ये मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है. I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अभी भी समय है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां पर उनका दबदबा है. जहां पर वे प्रभावी नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है. अब्दुल्ला ने कहा कि लोकतंत्र इस वक्त खतरे में है और अगर हमने गलती की तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमें अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर सोचना होगा कि इस देश को कैसे बचाया जाए. अगर हमने ऐसा नहीं किया तो तो मुझे लगता है कि यह हमारी सबसे बड़ी गलती होगी.
सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…