Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …फिर कुछ दल अलग गठबंधन बना लेंगे, I.N.D.I.A अलायंस पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

…फिर कुछ दल अलग गठबंधन बना लेंगे, I.N.D.I.A अलायंस पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच जल्द सहमति नहीं बनती है तो इंडिया गठबंधन को खतरा हो सकता है. गठबंधन में शामिल कुछ दल एक अलग गठबंधन बनाने की कोशिश कर सकते हैं. एक इंटरव्यू […]

Advertisement
…फिर कुछ दल अलग गठबंधन बना लेंगे, I.N.D.I.A अलायंस पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
  • January 19, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों के बीच जल्द सहमति नहीं बनती है तो इंडिया गठबंधन को खतरा हो सकता है. गठबंधन में शामिल कुछ दल एक अलग गठबंधन बनाने की कोशिश कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हमें देश को बचाना है, तो फिर हमें आपसी मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा.

हमारे पास अभी भी समय है

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जल्द ही सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है तो इससे गठबंधन के लिए खतरा पैदा हो सकता है. सीट बंटवारे को समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए. अगर सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनती है तो यह भी संभव है कि कुछ दल अपना अलग गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आ जाएं और ये मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है. I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अभी भी समय है.

अब्दुल्ला ने और क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां पर उनका दबदबा है. जहां पर वे प्रभावी नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है. अब्दुल्ला ने कहा कि लोकतंत्र इस वक्त खतरे में है और अगर हमने गलती की तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमें अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर सोचना होगा कि इस देश को कैसे बचाया जाए. अगर हमने ऐसा नहीं किया तो तो मुझे लगता है कि यह हमारी सबसे बड़ी गलती होगी.

यह भी पढ़ें-

सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी

Advertisement