Om Prakash Rajbhar: लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब पाला बदलने का खेल फिर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर से यू टर्न लेकर भाजपा गठबंधन में शामिल हो सकते है. जानकारी के […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब पाला बदलने का खेल फिर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर से यू टर्न लेकर भाजपा गठबंधन में शामिल हो सकते है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद योगी सरकार 2.O में मंत्री बन सकते है. राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के अनुसार बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व और ओम प्रकाश राजभर के बीच घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत हुई. हालांकि, अभी तक सुभासपा या बीजेपी की तरफ से इस मुलाकात को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.
बता दे कि ओमप्रकाश राजभर ने 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. चुनाव परिणाम में दुबारा भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि राजभर फिर से पुराने सहयोगी भाजपा के साथ जा सकते है. गौरतलब है कि राजभर की पार्टी सुभासपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और योगी सरकार की पहली कैबिनेट में उन्हें मंत्री पद भी मिला था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया और बाद में अखिलेश यादव से जा मिले.
ओम प्रकाश राजभर की राजनीति कभी भी स्थिरता वाली नहीं रही है. नफा नुकसान देखकर हमेशा पाला बदलने वाले राजभर ने विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता परिवर्तन की आशा में सपा गठबंधन में शामिल हुए थे लेकिन प्रदेश की सत्ता में भाजपा की दुबारा वापसी पर वो एक बार फिर से पलटी मारने की तैयारी में है. बता दे कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से दुबारा राज्य की सत्ता में वापसी की है. वहीं दूसरी तरफ सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली है. सुभासपा पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन में 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें वो 6 सीट जीतने में कामयाब हुई थी।