फिर तो लोकतंत्र जिंदा नहीं रहेगा… वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

नई दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस बीच बुधवार को मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. बताया जा रहा है कि अब संसद के शीतकालीन सत्र में यह बिल पेश होगा. इस बीच वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने क्या कहा?

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इसके समर्थन में नहीं हैं. एक राष्ट्र, एक चुनाव हमारे लोकतंत्र में कामयाब नहीं हो सकता है. अगर हम चाहते हैं कि हमारे देश का लोकतंत्र जीवित रहे और फले-फूले तो समय-समय पर चुनाव होते रहना चाहिए.

लाल किले से PM ने की थी वकालत

बता दें कि 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन-वन इलेक्शन की वकालत की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बार-बार हो रहे चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Tags

congressCongress Newsinkhabarmallikarjun khargeone nation one election
विज्ञापन