… तो उत्तर भारत में जल्द बनेगा एक 'मिनी पाकिस्तान', बीजेपी नेता की गुहार- मोदी जी इसे रोक लो

लखनऊ/नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के बंटवारे की चर्चा इस वक्त जोरों पर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की है. उनकी इस मांग पर ना सिर्फ विपक्षी पार्टी सपा बल्कि उनकी अपनी पार्टी भाजपा भी भड़क गई है. दोनों दलों के नेताओं ने बालियान की इस मांग का विरोध किया है.

पूर्व विधायक बोले- मुस्लिम राज्य बन जाएगा

संजीव बालियान की मांग का सबसे ज्यादा विरोध बीजेपी के ही नेता संगीत सोम ने किया है. संगीत ने कहा है बंटवारे के बाद पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में विशेष समुदाय की आबादी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि संजीव बलियान की मांग उनकी निजी है. भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाना नहीं है. इसके साथ ही सोम ने पीएम मोदी से इस मांग को कभी ना मानने की अपील की है.

सपा के विधायक ने भी मांग का किया विरोध

बता दें कि बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने भी बालियान की मांग को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है और उसकी दिल्ली में धाक है. अगर इस प्रदेश का बंटवारा होता है तो इसकी धाक दिल्ली में कम हो जाएगी. इसके साथ ही प्रधान ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में 37 पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

योगी सरकार ने किया इन IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

Tags

bjpinkhabarMini PakistanMuslim StatePartition of UPsputtar pradesh
विज्ञापन