Advertisement

कब्र से निकाली गई दुनिया की सबसे पुरानी वाइन बोतल, पीते ही बोले ….

नई दिल्ली : दुनियाभर में ऐसे लोग हैं जो शराब पीने के शौकीन हैं। कई लोग हैं जो अलग-अलग तरह की शराब पीना पसंद करते हैं। वहीं, आपने अक्सर रोजाना शराब पीने वाले लोगों के मुंह से सुना होगा कि उन्हें पुरानी शराब ज्यादा पसंद है। आपने वाइन के बारे में भी सुना होगा कि […]

Advertisement
कब्र से निकाली गई दुनिया की सबसे पुरानी वाइन बोतल, पीते ही बोले ….
  • October 1, 2024 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : दुनियाभर में ऐसे लोग हैं जो शराब पीने के शौकीन हैं। कई लोग हैं जो अलग-अलग तरह की शराब पीना पसंद करते हैं। वहीं, आपने अक्सर रोजाना शराब पीने वाले लोगों के मुंह से सुना होगा कि उन्हें पुरानी शराब ज्यादा पसंद है। आपने वाइन के बारे में भी सुना होगा कि वाइन जितनी पुरानी होती है, उतनी ही अच्छी होती है। आज हम आपको दुनिया की सबसे पुरानी वाइन के बारे में बताएंगे।

वाइन

वाइन के शौकीन लोग पूरी दुनिया में रहते हैं। इतना ही नहीं, वाइन पीने वाले लोग अलग-अलग प्रीमियम और कई तरह की वाइन का सेवन भी करते हैं। वाइन के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वाइन जितनी पुरानी होती है, उतनी ही अच्छी होती है। यानी इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी बोतल कौन सी है।

सबसे पुरानी बोतल

आपको बता दें कि स्पियर वाइन की बोतल को दुनिया की सबसे पुरानी वाइन की बोतल माना जाता है। इस बोतल को जर्मनी के पफाल्ज हिस्टोरिकल म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है। जानकारी के अनुसार इसे 1867 में एक रोमन जोड़े की कब्र से निकाला गया था।

उस समय एक तांबे का डिब्बा मिला था, जो 1700 साल पुराना है। उस समय 16 बोतलों में से यह एकमात्र बोतल थी, जिसकी सील अभी भी बरकरार थी। शराब को सुरक्षित रखने के लिए इसमें जैतून का तेल डाला जाता था। यह बोतल करीब 325 ईसा पूर्व से 350 ईसा पूर्व की है।

शराब पीने वालों की संख्या

शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर शराब की खपत पहले की तुलना में बढ़ी है। लेकिन सभी जानते हैं कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

शराब पीने वाले लोग अलग-अलग क्वालिटी की शराब पीना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, कई शराबी शराब को इस तरह चखकर पीते हैं कि लगता है कि वे जूस पी रहे हैं। अब आपका सवाल यह है कि शराब कितनी अच्छी या बुरी है, शराब पीने वाले शराबी इसे आसानी से पहचान सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

कॉफी पीने से लिवर की बीमारियां या कैंसर आपको छू भी नहीं सकती

Advertisement