Advertisement

Elon Musk की कंपनी X के रिपोर्ट में जानें क्या हुआ है खुलासा

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को स्पेक्सएक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खरीदा तो इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में काफी सारे बदलाव कर दिए है. बता दें कि इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया गया, और एलन मस्क की कंपनी एक्स अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी […]

Advertisement
Elon Musk की कंपनी X के रिपोर्ट में जानें क्या हुआ है खुलासा
  • February 16, 2024 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को स्पेक्सएक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खरीदा तो इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में काफी सारे बदलाव कर दिए है. बता दें कि इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया गया, और एलन मस्क की कंपनी एक्स अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी समूह के 2 नेताओं और सरकार द्वारा अनुमति कई अन्य संगठनों के खातों में प्रीमियम, और फ्री सेवाएं भी प्रदान कर रही है.

आतंकवादी ग्रूप को दे रही है प्रीमियम सर्विस

Elon Musk Says Twitter Hit All-Time High During Shutdown Panic

Elon Musk

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट ने एक नई रिपोर्ट प्रकाशित की है. पता चला कि एलन मस्क की कंपनी एक्स ने एक आतंकवादी समूह के दो नेताओं को अपनी प्रीमियम सेवाएं प्रदान कीं है. इसके अलावा इस रिपोर्ट ने एक दर्जन से अधिक अमेरिकी-अनुमोदित एक्स खातों की पहचान की है जिन्हें नीले चेकमार्क से भी चिह्नित किया गया है. नए एक्स नियमों के तहत उपयोगकर्ताओं को अब ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए प्रीमियम भुगतान सेवा खरीदनी होगी.

हालाँकि पहले ऐसा नहीं था. पहले कंपनी केवल उन उपयोगकर्ताओं को ब्लू-टिक्स प्रदान करती थी जिनकी लोकप्रियता की पुष्टि टीम द्वारा की गई थी. दरअसल खबरों से पता चला है कि ऐसे एक्स खातों को एक प्रीमियम सेवा मिल रही है जिसके माध्यम से वो लंबे टेक्स्ट संदेश और लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं. कथित तौर पर 28 सत्यापित खाते उन व्यक्तियों और समूहों से संबंधित हैं जिन्हें अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों और देश के लिए खतरों के रूप में पहचाना है.

स्टेट-रन मीडिया अकाउंट भी मौजूद है

बता दें कि इस समूह में हिजबुल्लाह के 2 नेता, यमन में हौथिस से जुड़े खाते और ईरान और रूस के स्टेट-रन मीडिया अकाउंट भी मौजूद हैं. साथ ही इन सभी अकाउंट्स में से 18 अकाउंट ने पिछले साल अप्रैल में एक्स की प्रीमियम सर्विस भी ली गई थी, और उसके बाद से एक्स ने वेरीफिकेशन फीस लेना भी शुरू कर दिया था और इन अकाउंट्स को ब्लू-टिक-वेरीफिकेशन के साथ-साथ प्रीमियम सर्विस भी देनी शुरू की गई थी. दरअसल इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अकाउंट्स के द्वारा प्रीमियम सर्विस के लिए मासिक और वार्षिक शुल्क का भुगतान करना है. साथ ही एक्स इन अकाउंट्स के अलावा वित्तीय लेन-देन में मौजूद रहा है, और जो शायद अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करना होगा.

घर में ये 2 डिवाइस लगाते ही आधा हो जायेगा आपका बिजली बिल, जानें इसे लगाने का सही तरीका

Advertisement