नई दिल्ली: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर अपना समर्थन व्यक्त किया. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर का दिन इजरायल […]
नई दिल्ली: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर अपना समर्थन व्यक्त किया. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर का दिन इजरायल के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. आतंकी संगठन हमास आईएसआईएस से भी ज्यादा बदतर है. सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना पड़ेगा.
नेतन्याहू ने आगे कहा कि आप (बाइडेन) एक सच्चे दोस्त की तरह इजरायल के साथ खड़े हैं. युद्ध के दौरान आपकी इजरायल की यात्रा बहुत मार्मिक है. मैं इजरायल के सभी लोगों की ओर से आपकों धन्यवाद बोलता है. हर मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. नेतन्याहू ने आगे कहा कि जीत की राह काफी लंबी और कठिन है. लेकिन इजरायल के लोगों और हमारे सैनिकों का संकल्प अटूट है, इजरायल की जीत होगी.
इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि आतंकवादी संगठन हमास ने 13 सौ से ज्यादा लोगों की हत्या की है, इनमें 31 अमेरिका के भी नागरिक शामिल हैं. हमास ने बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है. उसने आईएसआईएस जैसे अत्याचार किए हैं.राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, इजरायल द्वारा नहीं.