Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत की कुंडली देखकर दहल जाएगी दुनिया, हिन्दुस्तान का ये लाल बनेगा सबका बॉस

भारत की कुंडली देखकर दहल जाएगी दुनिया, हिन्दुस्तान का ये लाल बनेगा सबका बॉस

नई दिल्ली: नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी उन्होंने कहा था कि समुद्र के नाम वाला धर्म चंद्रमा आधारित धर्म की तुलना में तेजी से फैलेगा है. उनकी इस भविष्यवाणी को हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म से जोड़ा जाता है. आने वाले समय में हिंदू धर्म इस्लाम घर्म से ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है. नास्त्रेदमस ने […]

Advertisement
bharat ki kundali
  • October 5, 2024 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी उन्होंने कहा था कि समुद्र के नाम वाला धर्म चंद्रमा आधारित धर्म की तुलना में तेजी से फैलेगा है. उनकी इस भविष्यवाणी को हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म से जोड़ा जाता है. आने वाले समय में हिंदू धर्म इस्लाम घर्म से ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है. नास्त्रेदमस ने यह भी भविष्यवाणी की है कि तीसरा विश्व युद्ध 2012 से 2025 के बीच में कभी भी हो सकता है. तीसरे युद्ध का प्रभाव भारत पर भी पड़ेगा लेकिन भारत इसे रोकने का काम भी करेगा. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विश्व को शांति की ओर कौन ले जाएगा.

समुद्र से घिरी भूमि और महान नेता

नास्त्रेदमस ने अपने भविष्यवाणी में लिखा है कि जो क्षेत्र समुद्र से तीनों तरफ से घिरा होगा वहां एक महान नेता का जन्म होगा. भारत से जुड़ी यह भविष्यवाणी मानी जाती है समुद्र से घिरा हुआ है और गुरुवार को यहां पवित्र दिन माना जाता है. नास्त्रेदमस ने बताया कि यह महान उद्धारकर्ता भारत में ही जन्म लेगा और यह संभावना है कि वह व्यक्ति राजनीति में प्रवेश कर चुका हो. आज पूरी दुनिया में विश्व युद्ध की आशंका बनी हुई है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विश्व को शांति की ओर कौन ले जाएगा.

 

महान राजनीतिज्ञ का उदय

 

नास्त्रेदमस ने यह भविष्यवाणी की है पांच नदियों से घिरे एक प्रसिद्ध द्वीप में राजनीतिज्ञ का उदय होगा. उनकी यह बात पंजाब पर लागू होती है. पंजाब को ही पांच नदियों की भूमि कहा जाता है. यह स्पष्ट्र नहीं है कि इस भविष्यवाणी का संबंध किस राजनीतिज्ञ से है लेकिन ये पंजाब और उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़े:

हरियाणा चुनाव : इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी, प्रमुख चेहरों की साख दांव पर

Advertisement