नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के 118वें वार्षिक सत्र में ‘राइजिंग इंडिया: अमृत काल ऑफ अंप्रेसेंडेंटेड ग्रोथ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 75 सालों के इस सफर में हमारे देश का लोकतंत्र काफी मजबूत हुई है. गृह मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में देश काफी बदल गया है. आज पूरी दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व को देखना और उन्हें सुनना चाहती है.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि जी20, चंद्रयान-3 की सफलता, मिशन आदित्य एल-1 और महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, इन सभी घटनाओं ने देश को नई ऊर्जा से भर दिया है. देश ने 75 साल का सफर पूरा कर लिया है और बीते दिनों 75 वर्षों में, हमने हर क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित किया है.
अमित शाह ने आगे कहा कि मैंने 2004 से 2014 तक भारत सरकार की सभी नीतियों का अध्य्यन किया. इस देश को पॉलिसी पैरालिसिस हो गया था लेकिन पीएम मोदी ने कई नीतियां बनाई. मेक इन इंडिया जिसका मज़ाक उड़ाया जाता था लेकिन आज पूरे विश्व भर में उत्पादन के क्षेत्र में हम ड्रीम डेस्टिनेशन बने हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि यह 25 साल संकल्प लेने का और संकल्प को सिद्धि में बदलने का समय है. हम ऐसा देश चाहते हैं जिसका स्वप्न प्रधानमंत्री मोदी ने हमें दिखाया है कि जब देश आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब ऐसा कोई क्षेत्र न हो. जहां भारत नंबर 1 न हो क्योंकि सबसे ज्यादा युवा देश, सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हमारा है, सबसे ज्यादा डॉक्टर, इंजीनियर आदि भी हमारे देश में हैं.मैं राइजिंग इंडिया थीम चुनने के लिए टीम को बधाई देता हूं. यही समय है, सही समय है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जाएगा एंटी ड्रोन सिस्टम- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…