दुनिया जानती है गांधी परिवार के ATM थे धीरज साहू… केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा दावा

भुवनेश्वर/रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में बरामद हुए सैकड़ों करोड़ रुपयों के लेकर सियासत जारी है. इस बीच शुक्रवार को धीरज साहू ने कहा कि हमारा परिवार करीब 100 सालों से शराब के व्यापार में है. हमारा पूरा कारोबार कैश में होता है और यह सारा पैसा शराब की बिक्री से हासिल हुआ है. इससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, कांग्रेस सांसद के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया जानती है कि धीरज साहू गांधी परिवार के एटीएम थे.

धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता धीरज साहू पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि धीरज साहू गांधी परिवार के ATM थे. उनका जो ये बचाव में उत्तर है एक हफ्ते बाद ये लोगों के गले नहीं उतर रहा है. एजेंसी अपना काम कर रही है. एक और विषय है कि पैसा आया कहां से? कई राज्यों की आबकारी नीति को धीरज साहू अपने मन से चलाते थे. गलत तरीके से धन बनाना उनका एक नया व्यवसाय बन गया था. धीरज साहू गांधी परिवार के खास आदमी थे.

धीरज साहू ने ये सफाई दी

उधर, कांग्रेस सांसद धीरज साहू आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि छापेमारी में बरामद हुआ सारा पैसा मेरे अकेले का नहीं है. यह कई सारी कंपनियों और मेरे रिश्तेदारों का पैसा है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो भी मैंने कहा है वह सच है. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि छापेमारी में बरामद हुए सारे पैसे का मैं हिसाब दूंगा. आप सभी कुछ दिन और इंतजार कीजिए मैं इन पैसों से जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक कर दूंगा.

ईमानदारी से काम किया है

धीरज साहू ने आगे कहा कि मैं आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच में पूरी सहायता करूंगा. इसके साथ ही जनता के बीच पूरी पारदर्शिता भी बनाकर रखूंगा. इस पूरे मामले दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद साहू ने कहा कि हमारे परिवार ने पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया है. आज जो भी हो रहा है वह मुझे काफी दुखी कर रहा हैं. मैं यह खुलेआम स्वीकार करता हूं कि जो भी पैसा बरामद हुई है वह मेरी ही फर्म का है. जो नकदी बरामद हुई है वो मेरी शराब फर्मो से संबंधित हैं.

यह भी पढ़ें-

Priyanka Chaturvedi On Dhiraj Sahu: ‘धीरज साहू BJP में शामिल हो जाएं तो क्लीन चिट मत देना’, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज

Tags

Dharmendra Pradhandheeraj sahuDheeraj Sahu Income Tax DepartmentIncome Tax raidsinkhabarJharkhand Dheeraj Sahu Raids
विज्ञापन