नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभूतपूर्व वापसी की है। इस क्रम में उन्हें दुनिया भर से बधाई मिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत पर बधाई दी। पीएम ने पहले X पर पोस्ट करके और फिर फोन कर शुभकामनाएं दी। बातचीत के क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की।
बुधवार शाम को फोन पर हुए बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई है। उन्हें इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। टेक्नोलोजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष समेत कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती देने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार इंसान। ट्रंप ने फोन पर पीएम से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा मित्र मानते हैं। मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने जीत के बाद उनसे बात की।
Also Read…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की महाजीत का ऐलान! मस्क बोले- अब…
दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना घाट पर छठ पूजा की अनुमति देने से किया इनकार, बोला…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…