Inkhabar logo
Google News
दो देशों की लड़ाई ने रतन टाटा से छीन ली थी उनकी प्रेमिका, नहीं तो आज बाल-बच्चों वाले होते

दो देशों की लड़ाई ने रतन टाटा से छीन ली थी उनकी प्रेमिका, नहीं तो आज बाल-बच्चों वाले होते

मुंबई/नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार-9 अक्टूबर की रात निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर आज पूरा देश गमगीन है. इस बीच आइए हम आपको रतन टाटा के निजी जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं…

जीवनभर रहे अविवाहित

रतन टाटा जीवन भर अविवाहित रहे. लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में किसी से प्यार नहीं किया. टाटा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि चार बार उन्हें जिंदगी में प्यार हुआ. इस दौरान एक-दो बार बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन किन्हीं वजहों से उनकी शादी नहीं हो पाई.

चीन युद्ध ने शादी रोकी

बता दें कि रतन टाटा जब 60 के दशक में अमेरिका में थे तब वे एक लड़की को दिल बैठे थे. दोनों का प्यार काफी परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से टाटा भारत आ गए. इस दौरान उन्होंने उस लड़की का भारत बुलाया. लेकिन दुर्भाग्य से उसी दौरान 1962 में भारत और चीन का युद्ध शुरू हो गया. इसकी वजह से वह लड़की भारत नहीं आ पाई और बाद में उसने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें-

रतन टाटा का आखिरी भाषण वायरल, PM मोदी के सामने हिंदी में कही थी ये बात

Tags

inkhabarratan tataratan tata newsRatan Tata's demise
विज्ञापन