जयपुर। राजस्थान में कांग्रेसी राजनीति में आई सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है, जब भी गहलोत और पायलट का विवाद होता है तब-तब पंजाब और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी याद आ जाते हैं। क्या इस बवंडर में झाड़ू फिरेगी या कमल खिलेगा? मौजूदा विवाद भविष्य की दस्तक दे रहा है। यह विवाद आत्मसम्मान को लेकर है या फिर पार्टी की मज़बूती को लेकर यह फैसला तो आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में ही होगा।
जब अशोक गहलोत की बात आती है तो राजनीतिक विशेषज्ञ उन्हे राजनीति का जादूगर भी कहते हैं लेकिन मौजूदा समय मे गहलोत की बयानबाजी एवं क्रियाकलाप इस तरह के हैं कि, राजनीतिक धुरंधरों के कथन झूठे साबित होते दिखाई दे रहे हैं। एक बड़े नेता के तौर पर गहलोत का रवैया माफी के लायक नहीं है, जिस तरह उन्होने सचिन पायलट को गद्दार कह कर कांग्रेस में फिर से उथल-पुथल मचा दी है इससे साबित हो जाता है की महत्वाकांक्षाओं के अलावा गहलोत के समीप और कुछ भी नहीं है। मौजूदा समय मे कांग्रेस सम्पूर्ण रूप से दो ही राज्यों की सत्ता पर आसीन है। जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मजबूती को प्राथमिकता देनी चाहिए वहीं गहलोत की बेबाक बयानबाजी राजस्थान की धरती में कमल खिलाने को मजबूर करती दिखाई दे रही है। गहलोत के शब्दों से अमरिंदर सिंह वाली बग़ावत दिखाई देनी लगी है या तो हम नहीं तो कोई नहीं।
सचिन पायलट का बागी हो जाना विधायको को लेकर पार्टी छोड़ देना माफी के काबिल नहीं था। लेकिन शर्मिंदगी के साथ पायलट की वापसी ने यह साबित कर दिया है कि, पायलट के लिए पद से महत्वपूर्ण पार्टी की मज़बूती है, यदि आने वाले समय मे कांग्रेस के द्वारा राजस्थान के नेतृत्व में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो गहलोत को उसे सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए।
गहलोत के द्वारा सचिन पायलट को गद्दार कहने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं में भी नराज़गी है। गहलोत के इस बयान पर कांग्रेसी सांसद जयराम रमेश ने भी निंदा की है, और पार्टी को मजूबती प्रदान करने की सलाह भी दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत के बयान को पायलट के खिलाफ ही नहीं बल्कि समस्त कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माना है साथ ही गहलोत को इस्तीफा देने की सलाह भी दी है। साथ ही राजस्थान के पूर्व इंचार्ज अजय माकन भी लगातार गहलोत के पक्ष को बागी कह रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान इस खिलाड़ी…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…