नई दिल्ली : अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कई देशों के राजदूत भी अपनी सेवाएं समाप्त कर अमेरिका लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को भी अमेरिका जाना था. लेकिन जाते वक्त वे काफी भावुक हो गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने यह भी बताया कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध कितनी ऊंचाई पर पहुंचे. लेकिन भारत से जाते वक्त उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
मेरा दिल भर गया – एरिक गार्सेटी
एरिक गार्सेटी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस अद्भुत देश में 26वें अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा देने के बाद भारत को विदाई देते हुए मेरा दिल भर गया है. आपने मुझे दूसरा घर, दोस्तों का परिवार और जीवन भर याद रखने वाली कई यादें दी हैं. आज मैं यहां से एक राजदूत से कहीं ज्यादा लेकर जा रहा हूं. मैं अमेरिका इंडिया फ्यूचर के लिए भारत का आजीवन दोस्त रहूंगा.’ इसके बाद उन्होंने जो लिखा, वो भावुक कर देने वाला है. एरिक गार्सेटी ने लिखा, ‘प्रिय भारत, आप न केवल अविश्वसनीय हैं, बल्कि अविस्मरणीय भी हैं.’ सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक घंटे से भी कम समय में उनके इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा, दोस्त आपकी बहुत याद आएगी.
पीएम मोदी से भी की मुलाकात
अपने जाने से कुछ समय पहले एरिक गार्सेटी ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने लिखा, “परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। पीएम और राष्ट्रपति बिडेन ने भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हमने रिकॉर्ड संख्या में वीजा, व्यापार और रक्षा सहयोग किया है। हमने अंतरिक्ष में भी उपलब्धियां हासिल की हैं। हमने वो कर दिखाया है जो पहले अकल्पनीय लगता था। प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद और सभी भारतीयों का धन्यवाद, आपके साथ ये सब करके बहुत मजा आया।”
क्यों एरिक सबसे अलग हैं
एरिक गार्सेटी को हिंदी में बोलने वाले राजनयिक के रूप में जाना जाता है। वे भारत के सभी त्यौहारों को उसी तरह मनाते हैं जैसे भारतीय मनाते हैं। भारत में उनके एक नहीं बल्कि हजारों दोस्त हैं। वे हर राज्य की यात्रा कर चुके हैं। वे अलग-अलग तरह के भारतीय व्यंजनों के बारे में बात करते रहते हैं। उन्होंने कई बार खुद भी उन्हें आज़माया है। उन्हें एक ऐसे राजदूत के रूप में जाना जाता है जो आम लोगों से सीधे मिलते हैं। उन्हें आम लोगों के बीच रहना पसंद है।
यह भी पढ़ें :-
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बिगड़ तबीयत,अस्पताल में हुए भर्ती
Saif Ali Khan stabbed : मददगार ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला लाखों का इनाम