लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 वर्ष के हो गए हैं। जन्मदिन के अवसर पर उन्हें देश-दुनिया से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी, अंत्योदय के लिए राष्ट्र आराधना में सतत रत, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम, मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आपके द्वारा अतुलनीय परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि भगवान आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और कुशल नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है। शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्र सुरक्षा और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से मोदी जी ने माँ भारती को दोबारा सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को चरितार्थ किया है। ये निर्णायक नेतृत्व जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई। बता दें कि वायनाड सांसद इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…