नई दिल्ली: एशिया और भारत के सबसे बड़े उद्योगपति शख्स मुकेश अंबानी अपने काम के लिए कोई वेतन नहीं लेते हैं. अब खबर आ रही है कि पिता की ही राह पर अब उनके तीनों बच्चे भी निकल चुके हैं. अंबानी परिवार के तीनों उत्तराधिकारी यानी ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी अपने काम […]
नई दिल्ली: एशिया और भारत के सबसे बड़े उद्योगपति शख्स मुकेश अंबानी अपने काम के लिए कोई वेतन नहीं लेते हैं. अब खबर आ रही है कि पिता की ही राह पर अब उनके तीनों बच्चे भी निकल चुके हैं. अंबानी परिवार के तीनों उत्तराधिकारी यानी ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी अपने काम के लिए कोई वेतन नहीं लेंगे. उन्हें केवल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कमिटियों की बैठक में शामिल होने की फीस दी जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से यह जानकारी दी है. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी साल 2020 से ही कोई वेतन नहीं ले रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब पोस्ट के जरिये लेटर भेजकर अपने शेयरहोल्डर्स को इन तीनों की नियुक्ति पर उनकी मंजूरी मांगी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नोटिस में कहा गया है कि नए डायरेक्टर्स को समितियों की बैठक में शामिल होने के लिए इनको फीस के रूप में पेमेंट किया जाएगा. वे डायरेक्टर के पद के लिए कंपनी से कोई सैलरी नहीं लेंगे.
हाल ही में 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया था. इसके बाद अब शेयरहोल्डर्स को पत्र लिख कर इन तीनों की नियुक्ति पर उनकी मंजूरी मांगी गई है.
आकाश अंबानी रिलायंस टेलिकॉम कंपनी जियो की कमान संभाल रहे हैं. वहीं ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स का जिम्मा संभाल रही हैं और उनके भाई अनंत अंबानी के पास रिलायंस का ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा का बिजनेस है.
अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जिला अदालत से मांगी रिपोर्ट