नई दिल्ली: संसद से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर भड़का हुआ है. इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं और यहां पर लोकतंत्र के मंदिर को श्मशान बना दिया गया है. राउत ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा कि क्या अपराध था इनका?
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, जिससे खतरनाक विधेयकों को बिना किसी भी सार्थक बहस के पारित कराया जा सके. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों प्रवेश दिलाने वाले बीजेपी सांसद बेदाग हो जाएं. जयराम रमेश ने कहा कि नई संसद में ‘नमोक्रेसी’ के जैसे अत्याचार सामने आ रहे हैं.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने संदन के अंदर, गेट पर और परिसर में जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित हुई. इसके बाद स्पीकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा से 49 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. इस तरह अब तक दोनों सदनों में कुल 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…