लोकतंत्र के मंदिर को श्मशान बना दिया है…पीएम मोदी पर संजय राउत का बड़ा हमला

नई दिल्ली: संसद से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर भड़का हुआ है. इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं और यहां पर लोकतंत्र के मंदिर को श्मशान बना दिया गया है. राउत ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा कि क्या अपराध था इनका?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ये कहा

वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, जिससे खतरनाक विधेयकों को बिना किसी भी सार्थक बहस के पारित कराया जा सके. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों प्रवेश दिलाने वाले बीजेपी सांसद बेदाग हो जाएं. जयराम रमेश ने कहा कि नई संसद में ‘नमोक्रेसी’ के जैसे अत्याचार सामने आ रहे हैं.

अब तक 141 विपक्षी सांसद निलंबित

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने संदन के अंदर, गेट पर और परिसर में जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित हुई. इसके बाद स्पीकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा से 49 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. इस तरह अब तक दोनों सदनों में कुल 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-

PM Modi Morphed Pic: पीएम मोदी की मॉर्फ्ड फोटो पर मचा बवाल, विपक्षी सांसदों ने तस्वीर के साथ किया प्रदर्शन

Tags

Breaking NewsDelhi NewsinkhabarPM modiSanjay RautWinter Session of Parliament
विज्ञापन