जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना की रफ्तार तेज़, जानें बीते दिनों के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। आपको बता दें कि इन नए मामलों में जम्मू में […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना की रफ्तार तेज़, जानें बीते दिनों के मामले

Amisha Singh

  • April 11, 2023 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली से जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। आपको बता दें कि इन नए मामलों में जम्मू में 49 जबकि कश्मीर में 48 मामले मिले हैं।

 

दिल्ली में कोरोना का हाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अभी भी फ़ैल रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के करीब 1 हजार मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 26% हो गई। बीते दिन 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

 

महाराष्ट्र में नहीं थमी रफ़्तार

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। बीते मंगलवार को बीएमसी ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। आज मुंबई में कोरोना के 919 मामले सामने आए है और एक की मौत हुई।

 

 

पूरे देश में कोरोना के 37,093 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित नए आंकड़ों को पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में एक्टिव केसों की 5676 संख्या सामने आई है। वहीं भारत में अब सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 37,093 हो गई है। ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना के 6 हजार से कम एक्टिव केस मिले हैं।

 

सोमवार को 14 मरीजों की हुई मौत

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को इस महामारी से 14 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,30,979 हो गई है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement