ईसाई मां और पारसी बाप का बेटा देवताओं पर ज्ञान दे रहा, राहुल के अमेरिका में दिए बयान पर भारत में मचा गदर

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व नेता विपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में हिंदू देवी देवताओं पर किए हुए टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ गया है। राहुल ने अपने बयान में कहा कि देवता ईश्वर नहीं है। राहुल की इस टिप्पणी को लेकर भारत में बवाल मच गया है। लोगों ने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताते हुए नेता विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

अल्लाह के बारे में बोलकर देखो…

राहुल के बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा है कि ईसाई मां और पारसी बाप का बेटा हिंदू देवी देवताओं पर ज्ञान दे रहा है। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर देवताओं को लेकर मनगढ़ंत परिभाषा दे रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पता नहीं इनकी स्क्रिप्ट कौन तैयार करता है। क्या विदेशी धरती पर जाकर देवताओं पर कमेंट्स करना जरूरी था। एक यूजर ने लिखा है कि इसी तरह अल्लाह पर टिप्पणी करके देखो तब पता चलेगा।

क्या बोले थे राहुल

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं। टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद में राहुल ने देवताओं को लेकर ये टिप्पणी की। इस बयान की अब हर तरफ चर्चा हो रही है। राहुल ने कहा था कि भारत में देवता का मतलब भगवान नहीं है बल्कि उसका वास्तविक अर्थ एक ऐसा व्यक्ति है जिसका बाहरी और आंतरिक भावनाएं एक जैसी है।

Devta actually means a person whose internal feelings are exactly the same as his external expression, meaning he is a completely transparent being. If a person tells me everything he believes or thinks and expresses it openly, that’s the definition of a Devta.

What’s… pic.twitter.com/m3fkxuZqLX

— Congress (@INCIndia) September 8, 2024

Also Read…

IPhone 16 का इंतज़ार हुआ खत्म, कुछ ही देर में होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

वंदे भारत का इंजन फेल, मालगाड़ी ने खींचा, लोगों ने ली मौज

Tags

americaRahul GandhiRajeev GandhiSoniya Gandhi
विज्ञापन