मुंबई: सरस्वती हत्या मामले में आरोपी मनोज साने के बयानों पर पुलिस को विश्वास नहीं है। पुलिस ने इस हत्याकांड को सोची समझी साजिश बताया है। इतना ही नहीं पुलिस का अनुमान है कि आरोपी मनोज साने ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच आर्थिक तंगी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था, आरोपी ने भी इस बात को मान लिया है और 3 जून की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इससे ये समझा जा सकता है कि मनोज ने उसकी पहले हत्या कर दी हो और फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया हो।
साथ ही पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में आरोपी मनोज ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने टॉयलेट की पाइपलाइन जाम होने की शिकायत भी की थी, जिसके बाद अब सेप्टिक टैंक में भी शव के टुकड़ों को तलाश किया जा रहा है।
इससे पहले आरोपी मनोज साने ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसके और सरस्वती के बीच बाप-बेटी जैसा रिश्ता था। साथ ही मनोज ने बताया कि सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी, लेकिन वह बाद में पुलिस कार्रवाई के बारे में सोचकर डर गया। इसलिए उसने ये शव को ठिकाने लगाया। वहीं बाद में शव को ठिकाने लगाकर वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था।
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…