नई दिल्ली। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विदेश नीति के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को बताया. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा. जयशंकर ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों को […]
नई दिल्ली। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विदेश नीति के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को बताया. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना भी साधा. जयशंकर ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों को लेकर कहा कि विदेश जाकर भारत की आलोचना करना उनकी आदत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर भारत की राजनीति पर बात करना देशहित में नहीं है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी आदतन विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं. वे जब भी दूसरे देश जाते हैं तो वहां भारत की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं. आज जब पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है तो वे क्या देख रहे हैं? राहुल विदेश में भारत के लोकतंत्र की बात करते हैं. चुनाव होता है तो कभी एक पार्टी जीतती है और कभी दूसरी. अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो ऐसा कभी नहीं होता. सभी चुनाव के नतीजे एक जैसे होते. 2024 के चुनाव का परिणाम भी वही होगा, हमें पता है.
जयशंकर ने आगे कहा कि राहुल गांधी सोचते हैं कि अगर वे विदेश में जाकर सरकार की आलोचना करेंगे तो उन्हें देश में इसका फायदा मिलेगा. मोदी सरकार के खिलाफ बनाए गए नैरेटिव अगर देश में काम नहीं करते तो वे उम्मीद करते हैं कि इससे देश के बाहर फायदा मिल सकता है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये सब करने से राहुल गांधी की विश्वसनीयता में कोई इजाफा होगा. बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं और संवैधानिक संस्थाओं और न्यापालिका पर हमले हो रहे हैं.