गहलोत और बघेल के कंधों पर रायबरेली-अमेठी जिताने की जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

लखनऊ/नई दिल्ली: गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत पार्टी दो दिग्गज नेताओं को रायबरेली और अमेठी भेजने जा रही है. कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रायबरेली और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को […]

Advertisement
गहलोत और बघेल के कंधों पर रायबरेली-अमेठी जिताने की जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

Vaibhav Mishra

  • May 6, 2024 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत पार्टी दो दिग्गज नेताओं को रायबरेली और अमेठी भेजने जा रही है. कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रायबरेली और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अमेठी का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

ऐसे में अब इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के कंधों पर गांधी परिवार का गढ़ कही जाने वाली सीटों- रायबरेली और अमेठी जिताने की जिम्मेदारी है.

रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. मालूम हो कि सोनिया गांधी 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार चार बार रायबरेली से लोकसभा सदस्य चुनी जा चुकी हैं. फिलहाल वह राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बन चुकी हैं.

राहुल गांधी की बात करें तो वह 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से सांसद चुने गए थे. 2019 में उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा था. जिसमें वायनाड सीट से उन्हें जीत मिली थी, वहीं अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

यह भी पढ़ें-

भाजपा के गढ़ से भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन, राजनांदगांव में दिलचस्प होगा मुकाबला

Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत का खुलासा, मुझे जेल भेजना चाहते थे अशोक गहलोत

Advertisement