Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सीएम योगी

सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सीएम योगी

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमानों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमे […]

Advertisement
सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सीएम योगी
  • January 22, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमानों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने कहा है, सदियों का संकल्प आज पूर्ण हुआ.

CM योगी ने क्या लिखा है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.

पूरा देश हो गया है राममय

अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा हैय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। जय श्री राम!’

यह भी पढ़ें-

अंतरिक्ष से करिए राम मंदिर के दर्शन, इसरो ने सैटेलइट के जरिए ली तस्वीरें

Advertisement