जनता पूछ रही पीएम मोदी कहां हैं? मणिपुर से कांग्रेस ने बोला हमला

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. बता दें कि यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है. इस दौरीन कंग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनती पूछ रही है पीएम मोदी कहां हैं। कल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस […]

Advertisement
जनता पूछ रही पीएम मोदी कहां हैं? मणिपुर से कांग्रेस ने बोला हमला

Arpit Shukla

  • January 15, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. बता दें कि यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है. इस दौरीन कंग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनती पूछ रही है पीएम मोदी कहां हैं। कल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रवाना किया। यात्रा की शुरुआत राजधानी इंफाल से हुई। इस दौरान पार्टी ने कई वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए।

कांग्रेस का पीएम पर हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग हमसे पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया? हर कोई ये चाहता है कि राहुल गांधी इस मुद्दे को संसद में उठाएं तथा पीएम मोदी से कहें कि वो मणिपुर आएं और हमसे मिलें।

राहुल ने भी निशाना साधा

वहीं एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में सक्रिय हूं और पहली बार मैंने भारत में एक ऐसी जगह का दौरा किया जहां शासन का पूरा बुनियादी ढांचा ढह गया है। 29 जून के बाद, मणिपुर अब मणिपुर नहीं रहा, बंटवारा हो गया और हर तरफ नफरत फैल गई, लाखों लोगों को नुकसान हुआ। लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को खोया और अब तक भारत के पीएम आपके आंसू पोछने और आपका हाथ थामने नहीं आए। शायद पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।

Advertisement