अयोध्या/लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद ने बीजेपी और सीएम योगी को बड़ा चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में तो सपा की जीत तय है. लेकिन हम 2027 का विधानसभा चुनाव भी जीत रहे हैं. बीजेपी वाले हमें हराकर दिखा दें मैं राजनीत छोड़ दूंगा.
बता दें कि अवधेश प्रसाद के सीएम योगी को दिए चैलेंज पर लोग भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि अवेधश प्रसाद पर जीत इतनी ज्यादा हावी नहीं होनी चाहिए. चुनाव में हार जीत लगी रहती हैं, लेकिन इस तरह से प्रदेश के सीएम को चैलेंज करना उन्हें शोभा नहीं देता है. इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि अवधेश प्रसाद का यही घमंड उन्हें अब अयोध्या में हार दिलाएगा.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
योगी के ‘हिंदुओं बंटो मत’ वाले बयान से अखिलेश को लगी मिर्ची, कहा- कहीं दुबक कर बैठ जाओ!
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…