गांधीनगर। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा एवं आम आदमी पार्टी में ज़ोरदार भिड़ंत होने की संभावना हैं जहां एक ओर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी की कवायदें अविश्वनीय हैं। इस दौरान गुजरात की इस सीट पर कुछ नेताओं का भविष्य टिका हुआ है, यदि यहां से हार का सामना करना पड़ता है तो अवश्य ही इन नेताओं का कद घट जाएगा।
आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में सूरत क़रीब तीन दशकों से भाजपा का गढ़ बना हुआ है, यहाँ लोकसभा, विधासभा एवं निकाय तीनों में ही भाजपा ने परचम लहरा रखा था। लेकिन फरवरी 2021 में नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटें जीतकर हाहाकार मचा दिया था।
नगर निगम चुनावों में इस बदलाव के चलते भाजपा का भय स्वाभाविक है कि, कहीं उसे मौजूदा विधानसभा चुनावों में भी हार का सामना न करना पड़े। आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने सूरत की तीन विधानसभा सीटों में मुकाबले को रोचक बना दिया है। इनमें वारछा रोड, कतारगाम और करंज सीटें शामिल हैं। इन सीटों में भाजपा की हार का मतलब है कि, आम आदमी पार्टी ने भाजपा के किले को भेद दिया है, भले ही भाजपा को विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने का मौका फिर से मिल जाए।
भारतीय जनता पार्टी ने वराछा रोड से पूर्व मंत्री किशोर कनाणी और कतारगाम वीनू मोरडिया को उतारा है, जबकि इनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने अल्पेश कथीरिया और गोपाल इटालिआ को उतारा है। सूरत मे यदि भाजपा की सीटों की संख्या कम हो जाती है तो इसका सीधा असर प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और दर्शना जरदोश के कद पर पड़ेगा।
इसी के उलट आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिआ, मनोज सोरठिया और अल्पेश कथीरिया यदि सफल होने में नाकाम रहते हैं तो इसमें कोई भी दो मत नहीं हैं कि उनका कद भी प्रभावित होगा।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…