नई दिल्ली। ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में आयोजित G20 समिट का समापन हो गया है। जी20 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी कैरेबियाई देश गुयाना पहुंचें। वो 20 और 21 नवंबर को गुयाना में ही रहेंगे। 56 साल में गुयाना जाने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी 1968 में गुयाना दौरे पर गईं थीं। जैसे ही पीएम मोदी गुयाना पहुंचें राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली ने उन्हें गले से लगा लिया।
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए थे। पीएम आज गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। गुयाना में 2020 में तेल और गैस की खदानों की खोज हुई थी। इसके बाद से वहां की जीडीपी सालाना 40 फीसदी की दर से बढ़ी है।
बता दें कि गुयाना में लगभग 40 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। पिछले साल जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। फरवरी 2023 में गुयाना के उपराष्ट्रपति भरत जगदेव भारत आए हुए थे। वहीं इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स भारत दौरे पर आए थे। गुयाना आज पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…