गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए थे। पीएम आज गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली। ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में आयोजित G20 समिट का समापन हो गया है। जी20 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी कैरेबियाई देश गुयाना पहुंचें। वो 20 और 21 नवंबर को गुयाना में ही रहेंगे। 56 साल में गुयाना जाने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी 1968 में गुयाना दौरे पर गईं थीं। जैसे ही पीएम मोदी गुयाना पहुंचें राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली ने उन्हें गले से लगा लिया।
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए थे। पीएम आज गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। गुयाना में 2020 में तेल और गैस की खदानों की खोज हुई थी। इसके बाद से वहां की जीडीपी सालाना 40 फीसदी की दर से बढ़ी है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Dr Mohamed Irfaan Ali, President of Guyana share a hug as the latter welcomes PM Modi to Georgetown, Guyana
During his visit, PM Modi will address a special sitting of Guyana’s parliament. He will also join leaders from the Caribbean… pic.twitter.com/9cbuETpcba
— ANI (@ANI) November 20, 2024
बता दें कि गुयाना में लगभग 40 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। पिछले साल जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। फरवरी 2023 में गुयाना के उपराष्ट्रपति भरत जगदेव भारत आए हुए थे। वहीं इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स भारत दौरे पर आए थे। गुयाना आज पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा।