नई दिल्ली: एक बार फिर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने एक बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रवचन के दौरान स्त्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री वीडियो में अपने प्रवचन में कहते हैं, यदि किसी स्त्री की शादी हो गई तो उसकी दो ही पहचान है- मांग का सिंदूर और गले में मंगलसूत्र. अगर सिंदूर और मंगलसूत्र ना हो तो भाई ये प्लॉट खाली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर जमकर बवाल हो रहा है जहां यूज़र्स धीरेंद्र शास्त्री को स्त्रियों पर इस तरह का बयान देने को लेकर जमकर लताड़ रहे हैं. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री द्वारा प्रवचन के दौरान इस तरह की बात करने को लेकर भी खूब विरोध हो रहा है. वीडियो में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।’
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर ना केवल सोशल मीडिया यूज़र्स बल्कि मीडिया भी खूब आलोचना कर रही है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने लिखा है, ऐसी बातें करने वाले ना संत हो सकते हैं और ना ही कोई कथावाचक. इसके अलावा महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लोग गंदी बात भी बता रहे हैं.
वीडियो में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, ‘और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।’ हालांकि वीडियो में प्रवचन सुनने वाली कई महिलाएं तालियां भी बजा रही हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हिंदू महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं और धीरेंद्र शास्री की खूब आलोचना कर रही है.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…