Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सपा में प्रत्याशी बदलने का दौर जारी, अब प्रयागराज की फूलपुर सीट से बदला जाएगा उम्मीदवार

सपा में प्रत्याशी बदलने का दौर जारी, अब प्रयागराज की फूलपुर सीट से बदला जाएगा उम्मीदवार

लखनऊ। UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बदल सकती है। यहां से मौजूदा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को टिकट दिया जा सकता है। टिकट बदलने पर चर्चा के लिए अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में बैठक बुलाई है। प्रयागराज के पार्टी नेताओं को आज लखनऊ […]

Advertisement
Akhilesh Yadav
  • April 29, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बदल सकती है। यहां से मौजूदा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को टिकट दिया जा सकता है। टिकट बदलने पर चर्चा के लिए अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में बैठक बुलाई है। प्रयागराज के पार्टी नेताओं को आज लखनऊ के दफ्तर में पहुंचने के लिए कहा गया है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते गुरूवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। बता दें कि यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा। नामांकन के बाद उन्होंने अपने एतिहासिक जीत का भी दावा किया।

क्या कहा अखिलेश ने?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपने नामांकन पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता एक बार फिर समाजवादियों को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी। अखिलेश ने कहा कि मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा।

सुब्रत पाठक के बयान पर क्या बोले?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक के ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर कहा कि न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित

Advertisement