Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस गांव के लोगों ने तोड़ा तंबाकू प्रोडक्ट्स से नाता, बना प्रदेश का पहला ‘No Tobacco Village

इस गांव के लोगों ने तोड़ा तंबाकू प्रोडक्ट्स से नाता, बना प्रदेश का पहला ‘No Tobacco Village

नई दिल्ली: मेरठ जिले के माछरा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत नंगली किठौर को उत्तर प्रदेश का पहला तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। यह उपलब्धि गांव के लोगों, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों के कारण संभव हुई है। इस घोषणा के बाद नंगली किठौर अब प्रदेश में तंबाकू और उससे […]

Advertisement
इस गांव के लोगों ने तोड़ा तंबाकू प्रोडक्ट्स से नाता, बना प्रदेश का पहला ‘No Tobacco Village
  • November 15, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मेरठ जिले के माछरा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत नंगली किठौर को उत्तर प्रदेश का पहला तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। यह उपलब्धि गांव के लोगों, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों के कारण संभव हुई है। इस घोषणा के बाद नंगली किठौर अब प्रदेश में तंबाकू और उससे जुड़ी समस्याओं से मुक्त गांव के रूप में पहचान बना चुका है। नंगली किठौर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया।

तंबाकू मुक्त रखने की अपील की

ग्राम पंचायत नंगली किठौर के प्रधान और पंचायत सदस्यों ने गांव में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसके अंतर्गत ग्रामवासियों को तंबाकू और उससे होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों ने भी इस प्रयास में सक्रिय रूप से सहयोग किया। जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को निदेशक(स्वास्थ्य) ने गली किठौर को मॉडल रूप में दिखाते हुए तंबाकू मुक्त कराए जाने हेतु अनुरोध किया है। इस कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी ने गांववालों की प्रशंसा की। ग्राम पंचायत को भविष्य में भी तंबाकू मुक्त रखने की अपील की गई।

टीम ने किया गांव का असेसमेंट

ग्राम प्रधान बृजबाला शर्मा ने कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से पिछले डेढ़ साल से जिला प्रशासन इस मुहिम में सभी गांव वालों ने हिस्सा लिया। अब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्राम पंचायत नंगली किठौर को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। सीडीओ डॉक्टर नुपुर गोयल का कहना है कि-ये गांव प्रदेश का पहला गांव है, जहां पर न तो तम्बाकू बिकता है और न ही कोई तम्बाकू खाता है। उन्होंने अपील की है कि बाकी ग्राम पंचायतों भी अपने गांव को ऐसा ही बनाएं। इस गांव को लखनऊ से आई टीम ने एसेसमेंट किया और ग्राम पंचायत को हेल्दी ग्राम पंचायत के तौर पर पहचान मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read…

गर्लफ्रेंड लेकर ओबामा के घर गया था एजेंट, प्रेसिडेंट की पत्नी के बाथरूम में किया सेक्स, फिर..

SDM को थप्पड़ मारकर दबंग बन रहा था नरेश मीणा, अब लॉकअप में जमीन पर सोकर बिताई रात

Advertisement