लखनऊ। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने आज़म खां का किला ढहा दिया। बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को 42192 वोटों से हरा दिया है। इस जीत के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर आजम खान पर निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम पर ट्वीट कर लिखा कि अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर की जनता ने जवाब दे दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि तुष्टिकरण,गुंडागर्दी,जातिवाद से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। रामपुर की जनता ने मोहम्मद आज़म के द्वारा किए गये मेरे अपमान का बदला ले लिया है।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आसिम रजा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि रामपुर में चुनाव को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया। जहां 600 वोट डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के प्रति इतने उदासीन नहीं हैं।
लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ के BSP उम्मीदवार शाह आलम (Shah Alam) ने कहा कि मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। हमारी पार्टी प्रमुख मायावती ने जो कुछ भी संभव था वो किया। मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। हमारा संदेश जनता तक नहीं पहुंच सका और हमारे प्रयासों में कुछ कमी रह गई।हम 2024 में फिर से लड़ेंगे।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया। समाजवादी पार्टी के गढ़ में भाजपा ने कमल खिला दिया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को 42192 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि ये लोकसभा सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधानसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थी। उन्होंने लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया था जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…