नए साल की शुरुआत पर बढ़ा ठंड का प्रकोप , जानिए 7 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीतलहर की स्थिति में दोबारा बदलाव आया है। बता दें , बीते तीन-चार दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में ठंड और कोहरा कम हो गया था , लेकिन 2023 की शुरुआत के साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ी है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो दिनों में रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार (2 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। इसके अलावा आज आसमान साफ रह सकता है।

4 और 5 जनवरी को होगी कड़ाके की ठंड

बता दें , मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी बताया है कि जनवरी महीने में सर्दी ज़्यादा होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में 3 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है। तो वहीं दूसरी तरफ , सुबह हल्का कोहरा भी रहेगा और दिन में धूप निकलने के आसार नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि , दिल्ली में 4 और 5 जनवरी को फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। जानकारी केअनुसार , इस दिन राज्य का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है। इसी के साथ बुधवार और गुरुवार को शीतलहर के साथ इलाकों में घना कोहरा छाए रहेगा।

शीतलहर का बढ़ेगा का प्रकोप

IMD कि रिपोर्ट के मुताबिक , 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा। तो वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है। बता दें , दिल्ली में 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक होगा। इसके साथ की IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक शीतलहर बढ़ने की स्थिति होने वाली है , मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Delhi NCR Weather UpdateDelhi TemperatureDelhi weatherdelhi weather newsDelhi weather todayDelhi Weather UpdateDelhi-NCR WeatherIndia Weather Update "sindh weather updateweatherweather alertweather forecastweather in delhiWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather TodayWeather updateweather update delhiweather update in apWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन