September 19, 2024
  • होम
  • "जो कैमरे के सामने पैसे लिया हो, उसे ममता बनर्जी को चोर कहने का अधिकार नहीं", TMC नेता

"जो कैमरे के सामने पैसे लिया हो, उसे ममता बनर्जी को चोर कहने का अधिकार नहीं", TMC नेता

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 1, 2023, 5:40 pm IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के ममता बनर्जी को चोर कहने वाले बयान पर टीएमसी नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय (TMC Leader Shobhandeb Chattopadhyay) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी और को चोर कहने से पहले उन्हें देखना चाहिए कि वो खुद सच्चे हैं या नहीं। भाजपा नेता पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए टीएमसी नेता ने कहा कि जो कैमरे के सामने पैसे लिया है, ऐसे व्यक्त को ममता बनर्जी को चोर कहने का अधिकार नहीं है।

चोर को दूसरे को चोर कहने का अधिकार नहीं- टीएमसी नेता

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के ममता बनर्जी को चोर कहने वाले बयान पर टीएमसी नेता (TMC Leader) शोभनदेब चट्टोपाध्याय काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने सुवेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कौन है। जिसने कैमरे के सामने पैसे लिए, वह कौन है? किसी और को चोर कहने से पहले यह देखना होगा कि वे खुद ईमानदार हैं या नहीं। आगे टीएमसी नेता ने कहा कि कैमरे के सामने जिसने पैसे लिए हैं, ऐसे व्यक्ति को ममता बनर्जी को ‘चोर’ कहने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: “योगी सरकार बस डींग मारती है”, अखिलेश यादव ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर उठाए सवाल

क्या कहा था बीजेपी नेता ने?

दरअसल, 29 नवंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा से निलंबित होने के एक दिन बाद BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान दे दिया था। सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोरों की रानी कह दिया था। बता दें कि बुधवार को सुवेंदु अधिकारी ने राज्य विधानसभा के परिसर में TMC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। वहीं दूसरी तरफ टीएमसी ने मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए केंद्रीय निधि के कथित गैर भुगतान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन