Uttar Pradesh: जिसने अपनों को मूर्ख बनाया, उसे बिहार याद आया है- यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वार

Uttar Pradesh: लखनऊ। देश के अगले आम चुनाव को होने में अभी 2 साल का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी और गठबंधन का दौर अभी से शुरू हो चुका है। बीते महीने बिहार में जदयू ने एनडीए से अलग होकर और राजद के साथ गठबंधन की सरकार बनाई है। इसी बीच अब बिहार […]

Advertisement
Uttar Pradesh: जिसने अपनों को मूर्ख बनाया, उसे बिहार याद आया है- यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वार

Vaibhav Mishra

  • September 12, 2022 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Uttar Pradesh:

लखनऊ। देश के अगले आम चुनाव को होने में अभी 2 साल का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी और गठबंधन का दौर अभी से शुरू हो चुका है। बीते महीने बिहार में जदयू ने एनडीए से अलग होकर और राजद के साथ गठबंधन की सरकार बनाई है। इसी बीच अब बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक चहल-पहल बढ़ती दिखाई पड़ रही है।

पहले सपा ने लगाया पोस्टर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की तो उसके बाद से ही माना जा रहा है कि वह राष्ट्रीय फलक की राजनीति की ओर आ रहे हैं। इन सबके बीच यूपी में पोस्टर वार छिड़ चुका है। पहले समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक पोस्टर ट्वीट किया। और वही पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर भी दिखा। पोस्टर पर लिखा था “यूपी+बिहार = गई मोदी सरकार.”

मुंगेरी लाल के हसीन सपने

सपा नेता के पोस्टर पर राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं। उन्हें बता दूं कि 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।

अखिलेश पर साधा निशाना

यूपी में एक नया पोस्टर आया है। जिसमें सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। पोस्टर पर लिखा है “पहले राहुल भैया, फिर माया बुआ, फिर राजभर व चाचा का मूर्ख बनाया है, जो अपने खून का सगा ना हुआ उसे बिहार याद आया है।” इसे उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना की ओर से जारी किया गया है। पोस्टर में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फोटो भी लगी है।

नीतीश-मुलायम की मुलाकात

बता दें कि अपने दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। इसी क्रम में वह दिल्ली स्थित एक अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। जिसके बाद आईपी सिंह ने पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगवाया था। बीते दिनों नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर कहा था कि वह यूपी का नेतृत्व करेंगे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement