नई दिल्ली: नए साल के बाद से चीन में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या कम रही है, लेकिन चीनी सरकार ने चेतावनी दी है कि इस महीने वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि चीन की सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि दरअसल, चीन […]
नई दिल्ली: नए साल के बाद से चीन में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या कम रही है, लेकिन चीनी सरकार ने चेतावनी दी है कि इस महीने वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है. बता दें कि चीन की सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि दरअसल, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मेई फेंग ने मीडिया को बताया कि चीनी अस्पतालों में बुखार के रोगियों की संख्या वर्तमान में कम हो रही है, लेकिन इन्फ्लूएंजा और नए कोरोनोवायरस जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों के होने का खतरा अधिक बना हुआ है. दरअसल चीन में आम सर्दी से फ्लू वायरस और नए कोरोनो वायरस जैसी सांस संबंधी बीमारियाँ बढ़ सकती हैं.
बता दें कि चीनी सरकार ने कहा कि उसके देश में फ्लू का संक्रमण अक्टूबर में शुरू हुआ और देश के दक्षिणी प्रांतों में इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या में 36.8 प्रतिशत की वृद्धि देखा गया है. तो वहीं उत्तरी राज्यों में मामलों की संख्या 57 फीसदी बढ़ गई, और चीनी सरकार के अनुसार कई मामलों में इन्फ्लूएंजा ए वायरस से संक्रमित मरीज़ इन्फ्लूएंजा बी वायरस से भी संक्रमित पाए गए है. हालांकि इसका मतलब है कि इन्फ्लूएंजा संक्रमण से उनकी इम्युनिटी कमजोर हो गई है. ऐसे में कमजोर रोग इम्युनिटी क्षमता वाले लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते है. बता दें कि कर्नाटक में जेएन.1 के सबसे ज्यादा 215 मामले दर्ज हुए हैं, और इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए सब-वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
भारत में भारतीय SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) ने बताया कि शनिवार तक देश में नोवेल कोरोना वायरस स्ट्रेन JN.1 के कुल 1,200 मामले सामने आए है. जेएन.1 के मामले नागालैंड में भी पाए गए हैं, और अब तक भारत के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जेएन.1 के मामले पाए गए हैं. दरअसल हर हफ्ते में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है, और स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि लोगों को सार्वजनिक सड़कों पर मास्क पहनने और दूसरों से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है.