Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इलैयाराजा को पद्म विभूषण पर ‘द् न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ ने लिखी ऐसी हैडिंग, सोशल मीडिया पर बिफरे लोग

इलैयाराजा को पद्म विभूषण पर ‘द् न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ ने लिखी ऐसी हैडिंग, सोशल मीडिया पर बिफरे लोग

द् न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने तमिल म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा को पद्म विभूषण दिए जाने पर प्रकाशित की गई खबर में इशारा किया था कि सरकार दलितों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से इलैयाराजा को पद्म विभूषण दिया गया है. इस हैडिंग को लेकर लोग सोशल मीडिया पर द् न्यू इंडियन एक्सप्रेस पर बिफर पड़े. बाद में अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ने इस हैडिंग के लिए माफी मांगी.

Advertisement
पद्म विभूषण इलैयाराजा द न्यू इंडियन एक्सप्रेस
  • January 28, 2018 12:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साउथ के संगीतकार इलैयाराजा को गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया. पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. करीब सात भाषाओं में 1000 से ज्यादा फिल्मों को संगीत देने वाले इलैयाराजा को पद्मभूषण की खबर पर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की हैडिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की आलोचना जारी रखी जिसके कारण अगले दिन अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार को क्लियरिफिकेशन जारी कर माफी मांगनी पड़ी है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने “Dalit outreach with Ilaiyaraaja’s Padma” हैडिंग के साथ खबर प्रकाशित की थी. आश्रय था कि सरकार पद्म पुरस्कार के सहारे दलितों में पैठ बना रही है. अखबार ने लिखा था कि यह पुरस्कार गुजरात में जिग्नेश मेवानी के नेतृत्व में दलित आंदोलन की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण था. इस बात पर लोगों ने अखबार के प्रति नाराजगी व्यक्त की. लोगों ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि बीजेपी की सरकार ने दलितों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए इलैयाराजा को पुरस्कार दिया, ना कि उनकी उपलब्धियों के लिए.

लोगों की नाराजगी के बाद अगले दिन 27 जनवरी के एडिशन में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने इसके लिए माफी मांगते हुए लिखा कि मि. इलैयाराजा को पद्मविभूषण उनकी उपलब्धियों की वजह से मिला है. इसका दूसरा कोई अन्य कारण नहीं है. हम 26 जनवरी को प्रकाशित खबर के उस शीर्षक पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हैं जिससे गलत संदेश गया है. बता दें कि पद्म विभूषण तीन लोगों को मिला है. ये हैं परमेश्वरन परमेश्वरन – साहित्य और शिक्षा (केरल). इलैयाराजा- कला और संगीत के क्षेत्र में (तमिलनाडु). गुलाम मुस्तफा खान- कला और संगीत (महाराष्ट्र).

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की इस खबर पर लोगों ने इस तरह की प्रतिक्रियाएँ दीं….

पद्म अवार्ड 2018 विनर्स लिस्ट: गणतंत्र दिवस 2018 पर पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान

मोदी सरकार से 25 मिनट पहले बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने बताए पद्म अवार्ड्स विजेताओं के नाम

Tags

Advertisement