नहीं आया किसान सम्मान निधि का पैसा; घबराने की जरूरत नहीं, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी है। आज एनडीए सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिमला में गरीब कल्याण योजना का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खातों में ट्रांसफर किया है। देश भर के कई किसान लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार अब खत्म हुआ है। 
वहीं अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप पीएम किसान हेल्पडेस्क की मदद से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

इस नंबर पर करें काल

यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। ऐसे में आप तत्काल हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर इस संबंध में जानकारी हासिल करें।
वहीं आप पीएम किसान के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास ईमेल का भी विकल्प है। PM Kisan-ict@gov.in पर मेल कर पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे न मिलने का कारण जान सकते हैं।
\

ये है पैसा नहीं आने का कारण

दूसरी ओर अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त नहीं आती है तो इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि आपने ई-केवाईसी नहीं किया है। सरकार ने सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए 31 मई से पहले ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया था। ऐसे में अगली किस्त का लाभ पाने के लिए आप आज 31 मई से पहले पीएम किसान योजना में अपना ई-केवाईसी करा लें।
अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय कोई गलती की है। इससे किश्त का पैसा भी अटक सकता है। ऐसे में अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए आप इन गलतियों को तुरंत ठीक करवा लें।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Tags

how to get pm kisan amountPM Kisanpm kisan installmentpm kisan installment not receivedpm kisan installment statuspm kisan newspm kisan news hindipm kisan news in hindipm kisan news todaypm kisan news updatepm kisan next installmentPM Kisan yojanapm kisan yojana helpline numberpm kisan yojana helpline number up
विज्ञापन