Advertisement

महाफैसले की घड़ी आज! जनता खिलाएगी कमल या हाथ का देगी साथ

Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव आ गया है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लोकसभा की 542 सीटों के अलावा आज आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के भी नतीजे सामने आएंगे। पीएम मोदी पंडित […]

Advertisement
महाफैसले की घड़ी आज! जनता खिलाएगी कमल या हाथ का देगी साथ
  • June 4, 2024 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव आ गया है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लोकसभा की 542 सीटों के अलावा आज आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के भी नतीजे सामने आएंगे। पीएम मोदी पंडित नेहरू के 3 बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे या फिर 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। इन सभी सवालों के जवाब थोड़ी देर में सामने आ जायेंगे।

8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

लोकसभा की सभी 542 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले मतों की गणना पोस्टल बैलट से होगी फिर EVM खुलेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थी जबकि NDA गठबंधन के हिस्से में 335 सीटें आई थी। 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 282 और NDA गठबंधन को 336 सीटें मिली थी।

ये हैं लोकसभा चुनाव के बड़े चेहरे-

Lok Sabha Election 2024 Result

Lok Sabha Election 2024 Result

 

7 चरणों में हुआ था चुनाव

बता दें 2024 का लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ।

 

काशी में मोदी की जीत पर बड़े जश्न की तैयारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाए 40 हजार किलो लड्‌डू

Advertisement