Advertisement

NCERT की किताबों से हटेगा खालिस्तान का ज़िक्र, SGPC ने की थी मांग

नई दिल्ली: पिछले महीने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेंटी (SGPC) ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को चिट्ठी लिख कर मांग की थी कि 12वीं क्लास की किताब से खालिस्तान का ज़िक्र हटाया जाए. इसके अलावा SGPC ने मांग की थी कि NCERT अपनी किताबों से उस बात का ज़िक्र भी हटाए जिसमें […]

Advertisement
NCERT की किताबों से हटेगा खालिस्तान का ज़िक्र, SGPC ने की थी मांग
  • May 30, 2023 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पिछले महीने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेंटी (SGPC) ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को चिट्ठी लिख कर मांग की थी कि 12वीं क्लास की किताब से खालिस्तान का ज़िक्र हटाया जाए. इसके अलावा SGPC ने मांग की थी कि NCERT अपनी किताबों से उस बात का ज़िक्र भी हटाए जिसमें सिखों को ‘अलगाववादियों’ के तौर पर दिखाया गया है. अब इस मामले में एनसीईआरटी की ओर से फैसला आ गया है. फैसले में NCERT की किताबों से खालिस्तान का ज़िक्र हटाने की बात कही गई है.

सिख समुदाय की छवि का दिया हवाला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCERT की 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीति विज्ञान की किताब में खालिस्तान के बारे में बताया गया था. दरअसल ये ज़िक्र पॉलिटिकल साइंस की ‘स्वतंत्र भारत में राजनीति’ किताब के सातवें अध्याय (क्षेत्रीय आकाक्षाएं) में किया गया है. अध्याय में खालिस्तान के बारे में बताया गया है जिसे ‘सिख राष्ट्र को मजबूत करने की दलील’ देते हुए हटाने की बात कही गई है. कहा गया है कि इससे सिख समुदाय की छवि धूमिल होगी.

यह चैप्टर हटाए जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCERT क्लास 12वीं की किताब में से यह तमाम चीज़ें हटाई जाएगी। ‘थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री 2’ में से ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स: द मुगल कोर्ट’ चैप्टर को सिलेबस से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही विश्व इतिहास में विषय की कक्षा 11 की किताब से ‘इस्लामिक कोर लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘इस्लामी क्रांति’ जैसे अध्यायों को हटाया जा रहा है। इतना ही नहीं हिंदी की किताब से कुछ कविताएं और पैराग्राफ हटाने का फैसला भी लिया गया है। वहीं, पॉलिटिक्स इन इंडिपेंडेंट इंडिया किताब से “राइज ऑफ द मास मूवमेंट” और “एरा ऑफ वन पार्टी रूल” अध्याय हटा दिए गए है।

नया सिलेबस होगा लागू

कई राज्यों ने NCERT सिलेबस में हुए बदलाव लागू करने की बात कही है। मालूम हो कि कई सारे स्टेट बोर्ड केवल NCERT सिलेबस का पालन करती हैं। NCERT के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से मुगल इतिहास के अध्यायों को हटाने का फैसला किया। इस संबंध में यूपी सरकार ने कहा था कि अब तक बच्चे हमारी संस्कृति और इतिहास से वंचित रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि स्कूलों में NCERT के तहत तैयार सिलेबस ही पढ़ाया जाएगा।

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement