शख्स गाड़ी पर ले गया कुछ ऐसा की लोग बोले 'अरे चाचा.. ये मिठाई के डिब्बे हमें भी दें'

नई दिल्ली : सड़क पर चलते समय हमें अक्सर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसे देखकर हम चौंक जाते हैं. कुछ घटनाओं को फोन के कैमरा में कैद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियों में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स ने स्कूटर चलाते हुए जा रहे एक शख्स का वीडियो बनाया गया है। इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उसने दावा किया कि इस क्लिप में स्कूटर के पीछे बैठा शख्स रस्सी से बंधे 500 रुपये के नोटों के बंडल लेकर जा रहा है।

यह देखकर एक बार तो यूजर्स भी चौंक गए। जब आप रील को ध्यान से देखेंगे तब आप अलग ही नतीजे पर पहुंच सकेंगे। यूजर्स ने इस वीडियो को बनाने वाले शख्स को जमकर लताड़ना शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि स्कूटर सवार नोटों के बंडल नहीं बल्कि कुछ और लेकर जा रहा है।

500-500 रुपए के बंडल

कार के अंदर से बनाए गए इस वीडियो में एक स्कूटर सवार को अपनी पिछली सीट पर सामान बांधकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. रील पोस्ट करने वाला शख्स इसे नोटों की गड्डी बता रहा था, जिस पर आम जनता भड़क गई और ड्राइवर को डांट लगाई. वैसे वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ पता चलता है कि स्कूटर के पीछे नोटों की गड्डियां नहीं बल्कि कागज से बने डिब्बे रखे हुए हैं, जिन्हें किसी दुकान पर डिलीवर किया जाना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RICH TORQUE (@richtorque)

@richtorque नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस रील को पोस्ट करते हुए लिखा- 500-500 के बंडल. इतना ही नहीं, उस शख्स ने वीडियो में भी यही टेक्स्ट लिखा था. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है । इस रील को अब तक 3.6 M से ज्यादा व्यूज और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट्स की बात करें तो अब तक यूजर्स इस वीडियो पर 824 से ज्यादा कमेंट्स लिख चुके हैं।

अरे चाचा.. ये मिठाई के डिब्बे हैं

इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अंधा आदमी खाली डिब्बा ले जा रहा है, उसे पहले ध्यान से देख लेना चाहिए था। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने नंबर नोट कर लिया है, इसे लूटकर अमीर बन जाऊंगा, मेहनत क्यों करूं। तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई चाहे जन्म से हो या कोई कोर्स करके। दूसरे यूजर ने कहा कि भाई आजकल देश में कोई इतना खुलेआम पैसा नहीं ले जा सकता।

 

यह भी पढ़ें:- 

शख्स ने की संस्कृत भाषा में कमेंट्री, त्रेतायुग के भगवान देखने पहुंचे क्रिकेट !

Tags

500-500 रूपए के बंडलinkhabarinkhabar HINDI NEWSViral videoViral video money
विज्ञापन