चंडीगढ़/श्रीनगर/नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार-8 अक्टूबर को सामने आ गए. हरियाणा में जहां भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है. इन दोनों राज्यों के चुनावों में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यही वजह है कि वह हरियाणा में रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बना रही है और जम्मू-कश्मीर में 29 सीटें अपने नाम किया है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने खूब मेहनत की. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. पूरे देश में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री योगी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया. चुनावी नतीजों में दोनों राज्यों में उनका स्ट्राइक रेट 60 फीसदी से ज्यादा रहा है.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार में सीएम योगी ने हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने हिंदुओं से कहा था कि कटोगे तो बंटोगे. योगी के इस बयान पर पूरे देश में जमकर बवाल हुआ था. कांग्रेस ने इसे चुनाव का सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करार दिया था. बताया जा रहा है कि योगी के इस बयान से बीजेपी को चुनाव में काफी फायदा मिला है.
हरियाणा में जिन सीटों पर बीजेपी ने उतारे मुस्लिम, उसका ये हुआ हश्र
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…