लखनऊ : शारदीय नवरात्रि के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी महाकुंभ 2025 का लोगो जारी किया है। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की वेबसाइट भी लॉन्च की। इस लोगो की शुरुआत में ‘सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ’ लिखा है। वहीं, कुंभ में एक मंदिर, लोगों की भीड़, जल, कलश और नारियल और उसके ऊपर कुछ पत्ते रखे नजर आ रहे हैं। इसके ठीक नीचे ‘महाकुंभ प्रयागराज 2025’ लिखा है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लोगो के बारे में, जो देखने में बेहद अलग और दिलचस्प लग रहा है कि इसमें नजर आ रही सभी चीजें कहां से ली गई हैं।
आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान जारी किए गए महाकुंभ के लोगो में कई चीजें शामिल हैं। इस लोगो में धार्मिक और आर्थिक समृद्धि के प्रतीक ‘अमृत कलश’ को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा है। साथ ही प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के विशेष महत्व को दर्शाने के लिए लोगो में त्रिवेणी संगम को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती हैं।
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ‘आज मुझे धर्म, संस्कृति और आध्यात्म की पावन भूमि ‘तीर्थराज’ प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के मद्देनजर पूज्य साधु-संतों से संवाद करने का अवसर मिला। भव्य और दिव्य होगा महाकुंभ लोगो जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ और बारिश के कारण स्थायी निर्माण कार्यों में एक महीने की देरी हुई है, लेकिन महाकुंभ से पहले सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस वैश्विक महाकुंभ के आयोजन में आप सभी का सहयोग चाहिए। महाकुंभ में हर व्यक्ति का सत्यापन हो, सीएम योगी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी, ताकि स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ का आयोजन हो सके। उन्होंने आगे कहा, महाकुंभ 2025 भव्य और दिव्य होगा लेकिन इसकी जिम्मेदारी आप सभी की है, अखाड़ों और संतों को यह विश्वास रखना होगा कि महाकुंभ का आयोजन हमारा है। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का भी सम्मान किया जाए, महाकुंभ के आयोजन में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि अखाड़ों से बातचीत के साथ कुंभ की शुरुआत हो गई है। सीएम योगी ने अखाड़ों के संतों का स्वागत और अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें :-
ये लोग मृत्यू के बाद नही जाते यमलोक, यमुना नदी और यमराज के बीच संबंध जानकर उड़ जाएंगे होश
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…