कोलकाता : रिलीज होते ही ‘द केरल स्टोरी’विवादों में आ गई. बीजेपी शासित राज्यों में मूवी को टैक्स फ्री किया गया. इसी के साथ बेजीपी के कई नेता इसको देखने भी गए. मूवी को कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया. बंगाल सरकार ने भी ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगा दिया था. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मूवी से बैन हटा दिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट के मामले में गर्मी के बाद सुनावई करेंगे. इसी का साथ सीजीआई ने कहा कि सिनेमा हॉल में सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का काम है. ‘द केरल स्टोरी’ मूवी को लेकर अगली सुनावई 18 जुलाई को होगी. बंगाल सरकार की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और फिल्म प्रोड्यूसर की तरफ से हरीश साल्वे अपनी दलीलें दे रहे थे.
विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने (The Kerala Story) थिएटर्स में 5 मई को एंट्री ले ली थी. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. इस दौरान फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। इतना ही नहीं ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली महिला प्रधान फिल्म बन चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल नजर आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर लिया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को वीकेंड जैसा कलेक्शन किया। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसी के साथ 5वें दिन इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब छठे दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. साथ ही 7वें दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ बिजनेस किया है. इस फिल्म ने आठवें दिन 12.50 करोड़ की कमाई और नौंवे दिन 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड यानी 10वें दिन 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 11वें दिन इस फिल्म ने 10.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वहीं 12वें दिन 9.80 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. साथ ही 13वें इस फिल्म ने 9.65 का कलेक्शन किया है. अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 156.69 करोड़ रुपये हो गया है.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…