मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने आज (The Kerala Story) थिएटर्स में एंट्री ले ली है. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. हालांकि इससे इस फिल्म की खूब पब्लिसिटी भी हुई है. वहीं फिल्म द केरल स्टोरी में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है. वहीं इसके लिए लड़कियों को काफी प्रताड़ित भी किया जाता है. वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से अधिक है. इस आंकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से कहा जा रहा है कि संख्या पर ध्यान देकर मुद्दे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच कई हिस्सों पर हाई अलर्ट किया गया है. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो सकता है. वहीं कई जगहों पर फिल्म द केरल स्टोरी को बैन किए जाने की भी मांग की गई है. हालांकि इस मांग को खारिज कर दिया गया है. इसी के साथ केरल में भी फिल्म द केरल स्टोरी को बैन नहीं किया है.
द केरल स्टोरी को लेकर फैंस में बेहद क्रेज नजर आ रहा है. बता दें कि फिल्म की कहानी और विवाद ने इसकी जमकर पब्लिसिटी कर दी है. रिलीज से पहले राजधानी दिल्ली के जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि हमने जो आंकड़े दिखाए हैं वो सच हैं. हमने अपनी रिसर्च के मुताबिक ये आंकड़े जुटाए हैं. सरकार की तरफ से तो इस बारे में आरटीआई दाखिल करने के बाद भी वापस कोई जवाब नहीं दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. बता दें फिल्म द केरल स्टोरी से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व सीएम का इंटरव्यू भी शामिल है. फिलहाल केरल स्टोरी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रही है. फिल्म द केरल स्टोरी में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और योगिता बिहानी भी फिल्म में दमदार रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं विजय कृष्णा और प्रणय चौधरी भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे है.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…