The Kerala Story: सियासी हंगामे के बीच दूरदर्शन ने दिखाई ‘केरल स्टोरी’, जवाब में दिखाया गया ध्रुव राठी का वीडियो

नई दिल्लीः कड़े विरोध के बावजूद बॉलीवुड फिल्म केरल स्टोरी हाल ही में दूरदर्शन पर प्रसारित की गई। यह फिल्म दूरदर्शन पर रात 8:00 बजे प्रसारित की गई. रिलीज से पहले फिल्म को केरल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआईएम और कांग्रेस के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी […]

Advertisement
The Kerala Story: सियासी हंगामे के बीच दूरदर्शन ने दिखाई ‘केरल स्टोरी’, जवाब में दिखाया गया ध्रुव राठी का वीडियो

Tuba Khan

  • April 7, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः कड़े विरोध के बावजूद बॉलीवुड फिल्म केरल स्टोरी हाल ही में दूरदर्शन पर प्रसारित की गई। यह फिल्म दूरदर्शन पर रात 8:00 बजे प्रसारित की गई. रिलीज से पहले फिल्म को केरल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआईएम और कांग्रेस के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

फिल्म रिलीज होने से पहले कांग्रेस इसके सख्त खिलाफ थी. केरल कांग्रेस यूनिट ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी संपर्क किया। पार्टी ने कहा कि बीजेपी ये सब कर रही है और समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.

ध्रुव राठी का दिखाया गया वीडियो

5 अप्रैल को फिल्म “केरल स्टोरी” के प्रसारण के बाद केरल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विरोध में, माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने राज्य के कई स्थानों पर यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो ‘द केरल स्टोरी ट्रू ऑर फेक’ को दिखाया। वहीं, कांग्रेस की युवा इकाई ने रात में दूरदर्शन के स्थानीय कार्यालय में जाकर विरोध मार्च निकाला।

केरल के CM ने भी किया था विरोध

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी दूरदर्शन पर फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध किया था और स्क्रीनिंग रद्द करने को कहा था। उन्होंने कहा कि इससे लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव ही बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें –

Weather Update: झुलसाने वाली धूप के बीच आज कई राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का नया अपडेट

Advertisement