लखनऊ: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। ये जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही सीएम योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म केरल में महिलाओं के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके अलावा देश के कई राज्यों में लोग इस फिल्म का जमकर विरोध करते नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा के कई नेताओं ने इस फिल्म को सही ठहराया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर यह निर्णय उन्होंने नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया है। इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी अभी तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज ने कहा कि द केरला स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है. इतना ही नहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे.
Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…