चंडीगढ़/मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा में मिली ऐतिहासिक जीत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं, 10 साल के वनवास के बाद सत्ता में वापसी का सपना संजोए बैठी कांग्रेस को हरियाणा चुनाव परिणाम से बड़ा झटका लगा. इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. मालूम हो कि नवंबर महीने में इन दोनों राज्यों में चुनाव कराए जाने की संभावना है.
इस बीच हरियाणा में रिकॉर्ड तीसरी बार चुनाव जीती बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है. चर्चा है कि महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल अजित पवार अब अपनी राहें अलग कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच तीखी नोंक झोक हुई है. इसके बाद अजित के अलग होने की चर्चा तेज हो गई है.
इसके अलावा महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी झगड़ा है. शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित गुट वाली एनसीपी लगातार ज्यादा विधानसभा सीटों की मांग कर रही है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी आलाकमान के सामने अपनी-अपनी मांगें रख दी हैं. वहीं, राज्य भाजपा इन दोनों दलों को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है. अब देखना होगा कि तीन दलों वाला यह गठबंधन साथ में चुनाव लड़ता है. या फिर कोई दल गठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला करता है.
रतन टाटा को भारत रत्न दिलाएगी शिंदे सरकार, महाराष्ट्र कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की…
भारत और चीन के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में एक और बड़ा कदम…